बिहार के मधुबनी जिले के पटोला सहायक थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक खेत में हुए बम विस्फोट से पांच बच्चे घायल हो गए। तीन बच्चों की हालत गम्भीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार परसौनी गांव के समीप एक खेत में पांच बच्चे मवेशी चरा रहे थे। इसी दौरान ये बच्चे वहां रखे बम के साथ खेलने लगे और बम फट गया। घटना में सभी पांच बच्चे घायल हो गए।
पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन की स्थिति को चिंताजनक बताते हुए उन्हें दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) भेज दिया गया है। घायल बच्चों की उम्र 10 से 15 वर्ष के बीच बताई जा रही है। मामले की एक प्राथमिकी सम्बंधित थाने में दर्ज करा दी गई है। पुलिस यह जांच करने में जुटी है कि खेत में बम कैसे पहुंचा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें