एक अमेरिकी सांसद ने विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिकी वीजा देने नहीं देने के अमेरिकी नियम पर पुनर्विचार करने की मांग की है। उनकी इस मांग पर इंडियन-अमेरिकन मुस्लिमों ने कड़ा विरोध जताया है।
अमेरिकी कांग्रेस के दक्षिणपंथी रिपब्लिकन सांसद वॉल्श ने हिलेरी क्लिंटन को पत्र लिखकर नरेंद्र मोदी को वीजा दिए जाने की मांग की। पत्र पर मुस्लिम समुदाय ने मंगलवार को कड़ा विरोध जताते हुए मांग की कि सरकार को मोदी के वीजा पर अपनी 2005 की नीति को नहीं बदलना चाहिए।
हिलेरी ने हालांकि अभी पत्र का जवाब नहीं दिया है पर सरकार के सूत्रों ने बताया कि अमेरिका मोदी के वीजा पर अपनी नीति नहीं बदलेगा औक उन्हें वीजा जारी नही करेगा। वॉल्श के प्रयास पर कड़ा ऐतराज जताते हुए द इंडियन अमेरिकन मुस्लिम कॉन्सिल के अध्यक्ष शाहीन खतीब ने कहा कि कांग्रेस के सांसद का पत्र गलत है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस सांसद सितंबर 2009 के उस संशोधन पर ध्यान नहीं दे रहे 24 महीने का बैन तो हमेशा के लिए किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें