पटना के खाजेकला और मेहंदीगंज सहित कई इलाकों में अज्ञात युवक द्वारा लोगों को ब्लेड मारकर घायल करने की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। इसको लेकर लोगों में दहशत व्याप्त है। वैसे पुलिस ने कथित तौर पर पांच दिन पूर्व विद्यासागर नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया था लेकिन इस तरह की घटनाएं अब भी जारी हैं। इस बीच खाजेकला थाने के थाना प्रभारी को निलम्बित कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार पिछले 11 दिनों से किसी न किसी इलाके में अज्ञात युवक द्वारा लोगों को ब्लेड मारकर घायल करने की घटना हो रही है। अब तक करीब 19 लोग इस ब्लेड मैन के शिकार हो चुके हैं। पुलिस ने पिछले दिन ब्लेड मैन के नाम पर विद्यासागर नाम के एक युवक को गिरफ्तार भी किया था, जिसके पास से एक ब्लेड भी बरामद किया गया था। इसके बावजूद ब्लेड मारने की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। शनिवार को भी अज्ञात युवक ने एक महिला को ब्लेड मारकर घायल कर दिया जबकि शुक्रवार को पटना साहिब के नारायणी कन्या विद्यालय की एक छात्रा को ब्लेड मारा गया था।
इधर, घटना के विरोध में शुक्रवार को स्कूली बच्चों ने गुलजारबाग इलाके में मानव श्रृंखला बनाकर पुलिस प्रशासन से ब्लेड मैन के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की थी। गौरतलब है कि ब्लेड मैन के अधिकांश शिकार खाजेकला इलाके में हुए हैं। पुलिस प्रशासन ने खाजेकला के थाना प्रभारी मुरली मनोहर मांझी को निलम्बित कर दिया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक ब्लेड मैन को गिरफ्तार करने के लिए इलाके में सादे लिबास में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इधर, दहशत का आलम यह है कि बच्चे स्कूल जाने से कतरा रहे हैं। पटना सिटी के पुलिस उपाधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि लोगों को सजग रहने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि यह किसी सिरफिरे युवक का काम है। उन्होंने कहा कि सभी थाना अधिकारियों को इस मामले में सजग रहने को कह दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें