प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (डीएमके) सांसद कनिमोझी को 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में कथित वित्तीय अनियमितताओं के सिलसिले में इस हफ्ते पूछताछ के लिये समन जारी किया है।
सूत्रों के अनुसार एजेंसी ने 26 अप्रैल को वित्तीय दस्तावेज सौंपने और बयान रिकार्ड कराने के लिये तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करूणानिधि की 43 वर्षीय पुत्री से खुद पेश होने अथवा अपने अधिकृत प्रतिनिधि को भेजने को कहा है।
कनिमोझी को 2जी मामले में पिछले साल रिहा किया गया था और एजेंसी उनके खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई शुरू करने वाली है। सीबीआई ने कनिमोझी और अन्य पर एक माध्यम से डीएमके परिवार द्वारा संचालित कलैग्नर टेलीविजन को 200 करोड़ रुपये हस्तांतरित करने का आरोप लगाया है।
ईडी ने टेलीविजन चैनल को 200 करोड़ रुपये के हस्तांतरण के बारे में पूछताछ के सिलसिले में समन जारी किया है। इस चैनल में कनिमोझी और कलैग्नर टेलीविजन के एमडी शरद कुमार में प्रत्येक का 20 प्रतिशत हिस्सा पूंजी है। 2जी घोटाले में कुछ अन्य लेनदेन की भी ईडी जांच कर रहा है। सूत्रों के अनुसार ईडी पहले ही डीएमके सांसद की आय, संपत्ति और निजी निवेश से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर चुका है और उसकी योजना जांच को आगे बढ़ाने की है।
ईडी इससे पहले धन शोधन रोकथाम कानून के तहत मामले में लिप्त अन्य लोगों तथा चुनिंदा दूरसंचार कंपनियों के खिलाफ कुर्की की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। कनिमोझी और कुमार के मामलों के अलावा स्वान टेलीकाम के प्रमोटर शाहिद उस्मान बलवा के चचेरे भाई आसिफ बलवा, कुसेगाओन फ्रुटस एण्ड वेजीटेबल्स प्रायवेट लिमिटेड राजीव अग्रवाल तथा सिनेयुग फिल्मस (प्राइवेट) के करीम मुरानी के खिलाफ भी धन शोधन रोधी कानून के तहत इसी तरह की जांच चल रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें