बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डां. जगन्नाथ मिश्र ने राज्य के नवनिर्मित कोशी महासेतु का नामकरण दिवंगत नेता ललित नारायण मिश्रा के नाम पर करने की मांग की है।
डां. मिश्र ने सोमवार को प्रधानमंत्री डां. मनमोहन सिंह से मिलकर उनसे अनुरोध किया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर बने इस महासेतु का नाम पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा के नाम पर रखा जाए जो कांग्रेस के कद्दावर नेता थे। वर्ष 1975 में एक बम विस्फोट में मिश्रा उस समय मारे गए थे जब वह समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर जिले के बीच ब्रांड ग्रेज रेलवे लाइन का उद्घाटन कर रहे थे।
डां. मिश्र ने डां. मनमोहन सिंह से कहा कि ललित नारायण मिश्रा ने मिथिला क्षेत्र के विकास के लिए कई कदम उठाए थे जिनमें कोशी परियोजना महत्वपूर्ण है जो तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने उनके अनुरोध पर मंजूर किया था। इसके अलावा रेल मंत्री के रूप में उन्होंने बिहार में 36 रेल परियोजनाओं का सर्वेक्षण कराया था। कोशी महासेतु सुपौल और मधुबनी जिले को जोडने वाला है। 1850 मीटर लम्बे इस सेतु के निर्माण पर 418 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। डां. मिश्र ने यह भी कहा कि बिहार में कई अन्य महासेतु महात्मा गांधी, डां. राजेंद्र प्रसाद बाबू, जगजीवन राम, तथा वी.पी.मंडल जैसे नेताओं के नाम पर बने हैं। इसलिए नए सेतु का नामकरण ललित नारायण मिश्र के नाम पर करना उचित होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें