चार मंत्रियों ने की इस्तीफे की पेशकश. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 24 अप्रैल 2012

चार मंत्रियों ने की इस्तीफे की पेशकश.


कांग्रेस के 4 सीनियर मंत्रियों ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के सामने केंद्र की मनमोहन सरकार से इस्तीफे की पेशकश की है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद, प्रवासी मामलों के मंत्री व्यालार रवि, कानून मंत्री सलमान खुर्शीद और ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने मंत्री पद छोड़ने की पेशकश की. 

सूत्रों के अनुसार ये चारों मंत्री संगठन के लिए काम करना चाहते हैं. लेकिन व्यालार रवि ने इस्तीफे की खबर का खंडन किया. जयराम रमेश ने भी मंत्री पद छोड़ने को लेकर सोनिया गांधी को किसी तरह की चिट्ठी लिखे जाने से इनकार किया. इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर एक बैठक भी हुई.  बैठक में  वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी, गृह मंत्री पी चिदम्बरम, पवन बंसल, जयराम रमेश, सलमान खुर्शीद और ए के एंटनी भी शामिल हुए. बताया गया कि बैठक में संसद की रणनीति पर चर्चा की गई.

पार्टी कुछ केंद्रीय मंत्रियों को संगठन में लाकर पार्टी की छवि बेहतर बनाना चाहती है. बताया जा रहा है कि 2014 के आमचुनाव को देखते हुए पार्टी संगठन को मजबूत करना चाहती है. हाल ही में उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों और दिल्ली में हुए एमसीडी चुनावों में मिली हार से पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. चुनावों मे पार्टी के प्रदर्शन से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी खुश नहीं हैं. 

कोई टिप्पणी नहीं: