आज सुबह कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक में सिंघवी से इस्तीफा लेने का फैसला लिया गया जिसके बाद सिंघवी ने संसद की स्थायी समिति के चेयरमैन पद और पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया।
पार्टी प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि सिंघवी नहीं चाहते थे कि इस मुद्दे पर संसद की कार्यवाही में कोई बाधा उत्पन्न हो इसलिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस्तीफे का निर्णय लिया और हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने इस्तीफा मांगा या उन्होंने इस्तीफा दिया इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता। उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। जनार्दन द्विवेदी ने इस मुद्दे पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली के बयान पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें