राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने देश के अगले राष्ट्रपति के लिए उपराष्ट्रपति डा. हामिद अंसारी की वकालत की है। लालू ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत में कहा, "उपराष्ट्रपति को देश का अगला राष्ट्रपति बनाया जाना चाहिए।"
उन्होंने कहा, "डा. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम एक बार राष्ट्रपति बन चुके हैं, इसलिए उपराष्ट्रपति को राष्ट्रपति बनाया जाना चाहिए।" ज्ञात हो कि कुछ राजनीतिक दलों द्वारा किसी गैरराजनीतिक व्यक्ति को राष्ट्रपति बनाए जाने की वकाल किए जाने के बाद डा. कलाम का नाम इस पद के लिए तेजी से उभरा था। सरकार का हालांकि कहना है कि वह इस मुद्दे पर आम सहमति बनाने की कोशिश करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें