नक्सलियों ने गिरिडीह जिले में एक सड़क निर्माण कंपनी की मशीनों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि करीब एक दर्जन सशस्त्र नक्सलियों ने कल रात दवातांड़ गांव के पास जमीन काटने की नौ मशीनों और कंपनी के ट्रैक्टरों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.
पुलिस को संदेह है कि नक्सलियों द्वारा संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के पीछे उन्हें धन देने से इनकार किया जाना एक वजह हो सकती है. गिरिडीह जिले में सड़क निर्माण में शामिल कंपनी को तीन साल पहले भी नुकसान हुआ था जब तीन मशीनों में आग लगा दी गयी थी. मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने हाल ही में गिरीडीह जिले के दौरे के दौरान चेतावनी दी थी कि यदि सड़क की हालत में सुधार नहीं किया गया तो कार्रवाई होगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें