पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार को पश्चिम बंगाल के लिए अगले तीन सालों तक कर स्थगन की मांग स्वीकार करनी होगी। बनर्जी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, "हमारे पास विकास कार्य के लिए धन नहीं है और केंद्र सरकार वामपंथी शासन के दौरान लिए गए भारी-भरकम कर्ज पर ब्याज वसूल रही है। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है। हमने तीन सालों के लिए कर स्थगन की मांग की है। मैं एक साल से इसकी मांग कर रही हूं। अब उन्हें मांग स्वीकार करनी होगी।"
बनर्जी ने कहा, "यदि वे (केंद्र) सारा पैसा ले लेंगे, तो हम राज्य का काम-काज कैसे करेंगे। हमारे बारे में काफी कहा गया है कि हम केंद्र से काफी पैसा ले रहे हैं। यह गलत है। हमने एक पैसा भी नहीं लिया है।" बनर्जी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलकर अपनी मांग उनके सामने रखेंगी। उन्होंने कहा, "पहले भी मैं प्रधानमंत्री से मिलकर अपनी मांग रख चुकी हूं। मैं फिर से मिलकर अपनी मांग रखूंगी।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें