समाजवादी पार्टी के विधायक अबु आजमी को भड़काऊ भाषण देने के एक मामले में मुंबई की एक अदालत ने दो साल की सज़ा सुनाई है। कोर्ट ने आजमी को 12 साल पुराने मामले में दोषी पाया है। लेकिन कोर्ट ने आजमी को हाई कोर्ट में अपील करने के लिए उन्हें मोहलत दी है।
गौरतलब है कि अबु आजमी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) सुप्रीमो राज ठाकरे के निशाने पर रहे हैं। अबु आजमी के साथ एमएनएस के चार विधायकों ने 2009 में धक्कामुक्की की थी। विधायक आजमी द्वारा विधानसभा में हिंदी में शपथ लिए जाने से नाराज थे। आजमी मुंबई में उत्तर भारतीयों के बड़े नेता माने जाते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें