मुम्बई में गुरुवार को भीड़ भरी एक लोकल ट्रेन से गिरकर दो यात्रियों की मौत हो गई। मध्य रेलवे के सिग्नल केबिन में आग लगने के बाद से यहां भारी अव्यवस्था फैली हुई है और रेल सेवाएं बाधित हैं। अन्य खचाखच भरी रेलगाड़ियों में सवार 15 और लोगों को चोटें आई हैं। मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने यहां संवाददाताओं को बताया, "मध्य रेलवे लाइन पर भांडूप व नाहौर रेलवे स्टेशनों के मध्य एक रेलगाड़ी से गिरकर दो यात्रियों की मौत हो गई। कई अन्य स्टेशनों पर भी रेलगाड़ियों में भारी भीड़ के कारण असंतुलित होने से 15 अन्य लोगों को भी चोटें आईं।"
उन्होंने कहा, "घायलों को नजदीक के अस्पतालों में ले जाया गया है। उन्हें रेलवे स्टेशनों पर प्राथमिक उपचार भी दिया गया।" उन्होंने कहा कि मध्य रेलवे में किसी प्रकार का उल्लंघन नहीं हुआ। मौत व चोट लगने की घटनाएं रेलगाड़ियों में भारी भीड़ की वजह से हुईं। अधिकारी ने कहा, "मध्य रेलवे ने घायलों व दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।" कुर्ला स्टेशन पर मुख्य सिग्नल केबिन में आग लगने के बाद रेल सेवाओं में बाधा पहुंचने से लाखों यात्रियों को बीते दो दिनों से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि आग से तबाह हुई संकेत प्रणाली को दुरुस्त करने के लिए युद्ध-स्तर पर काम जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें