केंद्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में शामिल तृणमूल कांग्रेस और सरकार को बिना शर्त बाहर से समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर एकमत हैं और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस पद के लिए सपा प्रत्याशी को समर्थन देने का निर्णय लिया है। कई मामलों में केंद्र सरकार के सामने मुसीबत खड़ी करने वाली ममता बनर्जी राष्ट्रपति पद के लिए जुलाई में होने वाले चुनाव में भी मुलायम सिंह यादव का साथ देकर कांग्रेस के लिए परेशानी खड़ी कर सकती हैं।
सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के विश्वासपात्र और पश्चिम बंगाल में तीस साल तक मंत्री रहे राज्यसभा सदस्य किरणमय नंदा ने पिछले सोमवार यानि 16 अप्रैल को ममता बनर्जी से 45 मिनट तक बात की। बातचीत के बाद ममता बनर्जी राष्ट्रपति पद के चुनाव में सपा प्रत्याशी को समर्थन देने पर सहमत हो गईं। नंदा ने कोलकाता से टेलीफोन पर कहा कि ममता बनर्जी राष्ट्रपति पद के चुनाव में सपा का साथ देने को तैयार हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें