भारत और पाकिस्तान वीजा नियमों को आसान बनाने के लिए समझौता करने वाले हैं। विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने बुधवार को कहा कि 'उदार वीजा समझौते' पर हस्ताक्षर अगले महीने दोनों देशों के गृह सचिवों की मुलाकात के दौरान हो सकते हैं।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की आठ अप्रैल की अनौपचारिक भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से उनकी मुलाकात के बारे में कृष्णा ने लोकसभा में कहा कि दोनों नेताओं ने नागरिक सम्पर्क बढ़ाने के मुद्दे को प्राथमिकता देने की आवश्यकता जताई। इसी के मद्देनजर उन्होंने वीजा नियमों को आसान बनाने के लिए समझौते का निर्णय लिया। समझौते पर हस्ताक्षर दोनों देशों के गृह सचिवों की अगले माह इस्लामाबाद में मुलाकात के दौरान होने की सम्भावना है।
भारत और पाकिस्तान के बीच गृह सचिव स्तर की वार्ता पिछले साल दिसम्बर से ही लम्बित है। यह मई के आखिर में इस्लामाबाद में शुरू होने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान से 22 मई के बाद का समय मांगा गया है। संसद का बजट सत्र 22 मई को समाप्त हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें