मानवाधिकार कार्यकर्ता और पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष विनायक सेन ने सोमवार को भाकपा से सुकमा के जिलाधिकारी एलेक्स पॉल मेनन की बिना शर्त जल्द से जल्द रिहाई की अपील की।
लंबे समय तक छत्तीसगढ़ के जनजातीय इलाकों में काम कर चुके सेन ने कहा कि रिहा किए जाने तक अगवा जिलाधिकारी को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया जाना चाहिए और उन्हें सभी मेडिकल सुविधाएं मुहैया करायी जानी चाहिए। सेन ने माओवादियों की ओर से मेनन के दो अंगरक्षकों की हत्या पर भी गहरा दुख जाहिर किया। उन्होंने कहा कि अमन की बहाली और इलाके के लोगों की बेहतरी सशस्त्र संघर्ष के थमने और सैन्यीकरण की वापसी के बाद ही मुमकिन हो सकेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें