मध्य प्रदेश के देवास जिले में अवैध खनन रोकने गई तहसीलदार को जेसीबी मशीन से कुचलने की कोशिश की गई। पुलिस व प्रशासनिक अमले ने इस मामले में जेसीबी मशीन सहित पांच ट्रैक्टर जब्त कर लिए हैं। जानकारी के अनुसार, कन्नौद क्षेत्र की तहसीलदार मीना पाल को कसमानिया इलाके में अवैध खनन की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह बुधवार सुबह सात बजे मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने देखा कि कुछ ही देर में जेसीबी मशीन व कई ट्रैक्टर खनन कार्य में लग गए।
मीना पाल के अनुसार, जब उन्होंने खनन रोकने के लिए कहा तो जेसीबी चालक ने उनका पीछा करते हुए वाहन उनकी ओर चला दिया। उन्होंने किसी तरह अपना बचाव किया। बाद में इसकी सूचना पुलिस व वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। तहसीलदार की सूचना पर कन्नौद के अनुविभागीय अधिकारी अमरनाथ दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन तथा पांच ट्रैक्टर जब्त कर लिए। सभी वाहन अवैध खनन कार्य में लगे थे।
1 टिप्पणी:
क्या उस आदमी ने यह काम सरकार के कहने पर किया,
ऐसा तो आपने नहीं बताया , तो ये सरकारी मौत कैसे?
एक टिप्पणी भेजें