पश्चिम बंगाल में कुछ लोगों ने एक महिला के साथ इसलिए छेड़छाड़ की और उसके पारिवारिक सदस्यों की पिटाई की, क्योंकि उसने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने से इंकार कर दिया था। इस घटना से क्षुब्ध महिला ने आत्महत्या की कोशिश की। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी। ईस्ट मिदनापुर जिले में मारिशदा पुलिस थाने के ड्यूटी ऑफिसर ने कहा, "हमें तोतन दास से एक शिकायत प्राप्त हुई है, जिन्होंने आरोप लगाया है कि लोगों के एक समूह ने उनकी मां के साथ छेड़छाड़ की और उनके परिवार के अन्य सदस्यों की पिटाई की, क्योंकि उन्होंने तृणमूल से जुड़ने से इंकार कर दिया था। बाद में महिला ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की।"
यह घटना 15 अप्रैल को घटी थी और पुलिस में शिकायत मंगलवार को दर्ज कराई गई। दास की शिकायत में कम से कम 21 लोगों के नाम शामिल हैं। दास कोंतई के पास कनियाडिघी के निवासी हैं। दास ने कहा, "मुझे शिकायत किए 24 घंटे से अधिक हो चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। मेरे परिवार की पिटाई करने वाले स्वच्छंद रूप से घूम रहे हैं, जबकि मेरे पिता को गांव से जाना पड़ा है।"
दास की मां ने कहा, "लोगों के एक समूह ने मुझसे तृणमूल कांग्रेस की एक सभा के लिए गांव की सभी महिलाओं को जुटाने के लिए कहा। मैंने ऐसा करने से इंकार किया तो उन्होंने मेरी और मेरे परिवार के सदस्यों की पिटाई की और मेरे कपड़े फाड़ दिए।" दास की मां ने कहा कि गुंडों ने उनसे 50,000 रुपये की भी मांग की, क्योंकि वह मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की कार्यकर्ता हैं। महिला का कोंतई उपमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। महिला ने कहा कि उसके परिवार को इसलिए निशाना बनाया गया, क्योंकि उन्होंने एक अवैध शराब बनाने की एक इकाई को ध्वस्त कर दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें