बिहार के जहानाबाद में विषाक्त सत्तू को पानी में घोलकर पीने से 10 मजदूरों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य अस्पताल में भर्ती हैं.
मृतक मजदूरों के आश्रितों को बिहार शताब्दी असंगठित क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत एक-एक लाख रूपये एवं आपदा राहत के तौर पर एक-एक लाख रूपये उपलब्ध कराए जाएंगे.
जहानाबाद जिला में आज एक दुर्घटना में एक अन्य मजदूर के मरने की भी सूचना प्राप्त हुई है. उक्त मजदूर के आश्रितों को भी बिहार शताब्दी असंगठित क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत एक लाख रूपये मुआवजे के तौर पर दिया जाएगा.
जहानाबाद जिला की पुलिस अधीक्षक ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजाबाजार इलाके से एक दुकान से खरीदे गये सत्तू को पानी में घोलकर पीने से आठ मजदूरों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य बीमार हो गये. उन्होंने बताया कि मृतकों में अधिकतर मजदूर वर्ग के लोग हैं और जिले के अलग अलग गांवों के रहने वाले हैं. पुलिस उक्त दुकान में मौजूद सत्तू को जांच के लिए जब्त कर लिया है. घटना के बाद सत्तू विक्रेता कपिल फरार हो गया. इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 83 को घंटो जाम किए रखा जो कि बाद में उचित कार्रवाई और मुआवजा का आश्वासन मिलने पर समाप्त हुआ.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें