बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित 11 लोगों ने सोमवार को राज्य विधानपरिषद की सदस्यता की शपथ ली। विधानपरिषद में आयोजित एक सादे समारोह में उप सभापति सलीम परवेज ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई।
शपथ लेने वालों में राज्य के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मंत्री नरेंद्र सिंह, भीम सिंह के अतिरिक्त जदयू व भाजपा से अन्य सदस्य उपेंद्र प्रसाद, संजय सिंह, रामाश्रय प्रसाद सिंह, मंगल पांडेय, लालबाबू प्रसाद एवं राजद की राबड़ी देवी शामिल हैं। इन सभी नेताओं को 19 अप्रैल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था। जदयू को छह एवं भाजपा को चार सीटें मिली थीं, जबकि राजद की ओर से केवल एक प्रत्याशी राबड़ी देवी ने पर्चा भरा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें