सत्यम |
आईआईटी की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में बिहार के 12 वर्षीय एक छात्र ने सफलता दर्ज कर अपनी प्रतिभा साबित की। बिहार के भोजपुर जिले के बखौरापुर गांव के रहने वाले सत्यम ने 12 वर्ष की छोटी सी उम्र में आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में सिर्फ सफलता ही नहीं पाई है, बल्कि 8137वां रैंक भी प्राप्त किया है। सत्यम के पिता सिद्धनाथ सिंह खेती करते हैं और उसकी मां प्रमिला देवी गृहणी हैं।
बेटे की सफलता से प्रसन्न सिद्धनाथ ने कहा कि सत्यम की जन्मतिथि 20 जुलाई 1999 है। उन्होंने बताया कि सत्यम बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि का है। सत्यम राजस्थान के कोटा में अपने चाचा के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा है। उसने कोटा के ही मॉडर्न उच्च विद्यालय से 10वीं की परीक्षा पास की थी।
सिद्धनाथ कहते हैं कि अब सत्यम की ख्वाहिश भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी बनने की है। सत्यम की इस सफलता के बाद पूरे बखौरापुर गांव में जश्न का माहौल है तथा गांव और आस-पास के लोग सिद्धनाथ के घर आकर उनके पुत्र को छोटी सी उम्र में मिली बड़ी कामयाबी के लिए बधाई दे रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें