उत्तरी नेपाल में लैंडिंग के वक्त एक विमान दुर्घटनाग्रस्त के होने के बाद 13 भारतीयों समेत 15 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। विमान में 16 भारतीयों समेत कुल 21 लोग सवार थे, जिनमें 18 यात्री और 3 क्रू मेंबर थे। 2 भारतीय बच्चियों समेत 6 लोगों को बचा लिया गया है। 11 शव मिलने की पुष्टि हो गई है, जिनमें से कम-से-कम 7 भारतीय हैं। राहत और बचाव टीम को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।
नेपाल में भारतीय रजादूत की प्रवक्ता ने पुष्टी की कि हादसे में 13 भारतीयों की मौत हो गई है और 3 लोगों को बचा लिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी 13 शव मिल गए हैं। घायल भारतीयों को पोखरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक घायलों में 4 की हालत नाजुक है।
यह विमान हादसा तब हुआ जब अग्नि एयरवेज का विमान जोमसोम एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था। पोखरा के पास स्थित यह एयरपोर्ट लोकप्रिय टूरिस्ट और ट्रेकिंग एरिया में जाने का रास्ता भी है। अग्नि एयर का यह विमान जोमसोम एयरपोर्ट पर लैंड करने की कोशिश में क्रैश होकर एक घाटी में गिर गया। उन्होंने बताया कि जिन लोगों की लाशें मिली हैं उनमें 7 पुरुष और 4 महिलाएं हैं। एक दूसरे पुलिस अधिकारी ने बताया कि विमान में कुल 21 लोगों में से 16 भारतीय थे, जबकि दो लोग पश्चिमी देशों के थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें