एयर इंडिया ने गुरुवार को अमेरिका, कनाडा और यूरोप की उड़ानों के लिए 15 मई तक टिकट बुकिंग बंद कर दी। कंपनी ने आज हड़ताल के तीसरे दिन नौ और पायलटों को बर्खास्त कर दिया।
पायलटों के आंदोलन के कारण सरकारी विमानन कंपनी को 20 से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ी है और बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी हो रही है। इंडियन पायलट गिल्ड से संबद्ध 200 से ज्यादा पायलटों के काम पर लौटने से इनकार करने के कारण एयर इंडिया ने कहा कि वह न्यूयार्क, न्यूजर्सी, शिकागो, टोरंटो, लंदन, पेरिस और फ्रैंकफर्ट के लिए अंतरराष्ट्रीय परिचालनों को रद्द कर रही है। कुछ अन्य विदेशी गंतव्य के लिए उड़ानें स्थगित की जा सकती हैं।
एयर इंडिया ने गुरुवार को और नौ पायलटों को बर्खास्त कर दिया, जिससे इन बर्खास्त पायलटों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है। मंगलवार को 10 पायलटों जिनमें से ज्यादातर आईपीजी के अधिकारी थे, को बर्खास्त किया गया था। इसके अलावा 26 अन्य पायलटों को भी बाहर का दरवाजा दिखाया गया था। एयर इंडिया के प्रबंधन ने आईपीजी की मान्यता भी खत्म कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें