केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय के विदेश व्यापार महानिदेशालय ने सिक्किम में नाथुला के रास्ते भारत-चीन सीमा व्यापार के लिए आयात और निर्यात की जाने वाली वस्तुओं की सूची में संशोधन कर सात और वस्तुओं को शामिल किया. इन वस्तुओं के शामिल होने के साथ ही सिक्किम में नाथुला के रास्ते भारत-चीन सीमा व्यापार के लिए आयात और निर्यात की जाने वाली वस्तुओं की संख्या 36 हो गई. जो कि इसके पहले यह संख्या 29 ही थी. इस संशोधन के साथ ही सिक्किम के व्यापारी चीन से 15 वस्तुओं के स्थान पर 20 वस्तुओं का आयात और 36 वस्तुओं का चीन को निर्यात कर सकेंगें.
नाथुला के रास्ते इस बार का भारत-चीन सीमा व्यापार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 1 मई 2012 को शुरू होना था, परन्तु उस दिन भारी बर्फबारी के कारण शुरू नहीं हो सका. अब यह 21 मई 2012 से शुरू किया जाना है. सीमा व्यापार प्रतिवर्ष पहली मई से तीस नवंबर तक होता है. इस रास्ते से होने वाला सदियों पुराना व्यापार जुलाई 2006 में दूसरी बार शुरू हुआ था. वर्ष 1962 के भारत-चीन युद्ध के चलते उस समय यह अचानक बंद हो गया था. नाथुला भारत-चीन सीमा व्यापार के तीन स्थलों में से एक है. दोनों देशों के बीच हिमाचल प्रदेश में शिवकिला और उत्तराखंड में लिपुलेक के रास्ते भी सीमा व्यापार होता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें