शाहरुख के खिलाफ याचिका पर 21 को सुनवाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 26 मई 2012

शाहरुख के खिलाफ याचिका पर 21 को सुनवाई


आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान ध्रूमपान करने के आरोपी सिने अभिनेता शाहरुख खान के खिलाफ दायर याचिका पर अगली सुनवाई 21 जून को करेगी। शाहरुख खान के अधिवक्ता वी आर बाजवा ने अदालत में कहा कि शाहरुख खान ने सार्वजनिक स्थल पर ध्रूमपान कर गलती की है, इसके लिए जुर्माना भरने को तैयार हैं। उन्होंने अदालत में सुनवाई के दौरान शाहरुख खान की व्यक्तिगत उपस्थिति की हाजिरी माफी का प्रार्थना पत्र भी पेश किया। 

सिने अभिनेता शाहरुख खान के सार्वजनिक स्थल पर ध्रूमपान करने के खिलाफ इस्तगासा पेश करने वाले आनंद सिंह ने शाहरुख खान के वकील की ओर से लगाई गई व्यक्तिगत हाजिरी माफी के प्रार्थना पत्र का विरोध करते हुए कहा कि शाहरुख खान की मौजूदगी अनिवार्य है। अदालत ने दोनों पक्षों की दलील को सुनने के बाद सुनवाई की अगली तिथि 21 जून मुर्करर की। इस दिन शाहरुख खान की व्यक्तिगत उपस्थिति जरूरी नहीं है। गौरतलब है कि अदालत ने गत 26 अप्रैल को आनंद सिंह की ओर से पेश किये इस्तगासे पर सुनवाई करने के बाद अगली सुनवाई आज 26 मई को तय की थी। आनंद सिंह ने आठ अप्रैल को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रायल्स के बीच गये मैच के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक सिने अभिनेता शाहरुख खान पर खुले में सिगरेट पीने का मामला इस्तगासे के माध्यम से अदालत में पेश किया था। 

कोई टिप्पणी नहीं: