प्रधानमंत्री का 27-29 मई तक म्यांमार दौरा. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 25 मई 2012

प्रधानमंत्री का 27-29 मई तक म्यांमार दौरा.


प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 27 से 29 मई तक पड़ोसी देश म्यांमार के दौरे पर जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर यात्रा की घोषणा की है। पिछले 25 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का म्यांमार का यह पहला दौरा होगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक, म्यांमार की राजधानी नाय प्येई ताव में राजकीय मुलाकातों के अलावा प्रधानमंत्री यांगून भी जाएंगे और म्यांमार की लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सान सू ची से मुलाकात करेंगे। 

आपसी संबंधों को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री जहां म्यांमार के राष्ट्रपति थीन सीन से बातचीत करेंगे वहीं वह दोनों देशों के वाणिज्य मंडल की एक बैठक को भी संबोधित करेंगे। मनमोहन सिंह यांगून के ऐतिहासिक श्वेडागोन पगोडा और भारत के अंतिम मुगल सम्राट बहादुर शाह जफर की मजार पर भी जायेंगे। आशा जताई जा रही है कि म्यांमार में सैनिक शासन की समाप्ति के बाद दोनों देशों के राजनीतिक संबंधों को फिर मजबूती मिल सकती है। सैनिक शासन के दौरान म्यांमार ने चीन के साथ रिश्ते गहरे किये थे और भारत के साथ उसकी दूरी बढ़ गई थी। 

कोई टिप्पणी नहीं: