पाकिस्तान ने गुरुवार को कम दूरी तक मार करने वाली परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. पाकिस्तानी सेना ने इस खबर की पुष्टि की है. इस मिसाइल का नाम हत्फ-3 है और ये 290 किलोमीटर तक वार कर सकता है.
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता के अनुसार ये मिसाइल अभ्यास सत्र के दौरान इस्तेमाल होने वाले पारंपरिक हथियारों को एक जगह से दूसरी जगह तक लेकर जाने की क्षमता रखता है. दो सप्ताह पहले भी पाकिस्तान ने मध्यम दूरी तक मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण किया था जिसे भारत के अग्नि-5 मिसाइल के सफल परीक्षण के जवाब के तौर पर देखा जा रहा था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें