लालू की याचिका स्वीकार, गवाही की अनुमति. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 20 मई 2012

लालू की याचिका स्वीकार, गवाही की अनुमति.


झारखंड हाईकोर्ट ने लालू यादव को उनके सभी 70 गवाहों की गवाही दर्ज कराने की अनुमति दे दी. हाईकोर्ट ने चारा घोटाले के एक मामले में सीबीआई की विशेष अदालत के आदेश को रद्द कर दिया. न्यायालय ने इस मामले में सीबीआई के लगभग 150 गवाहों की गवाही दर्ज नहीं कराने के फैसले पर कड़ी टिप्पणी करते हुये उसकी खिंचाई भी की.

न्यायमूर्ति आरआर प्रसाद की पीठ ने चारा घोटाले के चाईबासा कोषागार से लगभग 34 करोड़ रुपए निकाले जाने से जुड़े मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की याचिका को स्वीकार कर लिया.

न्यायालय ने सीबीआई की विशेष अदालत के उस आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें उसने लालू को इस मामले में अपने 79 में से सिर्फ 15 गवाहों की गवाही दर्ज कराने की ही अनुमति दी थी. हाईकोर्ट ने लालू के वकील से कहा कि यदि संभव हो तो अपने गवाहों की सूची को कुछ छोटा कर लें, जिसके बाद वकील ने गवाहों की संख्या 79 से घटाकर 70 कर दी.  

कोई टिप्पणी नहीं: