घुस लेते BDO रंगे हाथ गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 26 मई 2012

घुस लेते BDO रंगे हाथ गिरफ्तार


बिहार के पूर्वी चम्पारण के आदापुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) और एक वरिष्ठ लिपिक को शुक्रवार की रात निगरानी (विजिलेंस) ब्यूरो की एक टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। बीडीओ ने रिश्वत में एक लाख रुपये की राशि ली थी। निगरानी ब्यूरो के अपर पुलिस महानिदेशक पी.के. ठाकुर ने शनिवार को बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि बीडीओ ने स्थानीय अधिकारी सुदामा साहनी से मत्स्यजीवी सहयोग समिति के निर्वाचन के लिए रिश्वत में चार लाख रुपये की मांग की थी। 

इस शिकायत के बाद तय समय में साहनी प्रथम किस्त के रूप में एक लाख रुपये बीडीओ अरूण कुमार त्रिपाठी और लिपिक मुक्तिनाथ सिंह को दे रहे थे तभी निगरानी ब्यूरो के अधिकारियों ने उन्हें रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले की जांच हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: