बिहार के पूर्वी चम्पारण के आदापुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) और एक वरिष्ठ लिपिक को शुक्रवार की रात निगरानी (विजिलेंस) ब्यूरो की एक टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। बीडीओ ने रिश्वत में एक लाख रुपये की राशि ली थी। निगरानी ब्यूरो के अपर पुलिस महानिदेशक पी.के. ठाकुर ने शनिवार को बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि बीडीओ ने स्थानीय अधिकारी सुदामा साहनी से मत्स्यजीवी सहयोग समिति के निर्वाचन के लिए रिश्वत में चार लाख रुपये की मांग की थी।
इस शिकायत के बाद तय समय में साहनी प्रथम किस्त के रूप में एक लाख रुपये बीडीओ अरूण कुमार त्रिपाठी और लिपिक मुक्तिनाथ सिंह को दे रहे थे तभी निगरानी ब्यूरो के अधिकारियों ने उन्हें रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले की जांच हो रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें