पाकिस्तान में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले फिर से खोलने के मुद्दे पर सरकार और न्यायालय में तनाव के बीच सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने एक बार फिर कहा है कि वह देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था बनाए रखने के पक्ष में हैं। 'जियो न्यूज' के अनुसार, रावलपिंडी स्थित सेना के मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कयानी ने कहा, "देश की सुरक्षा और इसकी सम्प्रभुता की रक्षा हमारी शीर्ष वरीयता होनी चाहिए।"
उन्होंने यह भी कहा कि संविधान में साफ तौर पर देश की प्रमुख संस्थाओं के कार्यो एवं जिम्मेदारियों का स्पष्ट उल्लेख है। विभिन्न मुद्दों के निपटान इसके अनुसार ही किए जाने चाहिए। देश की सुरक्षा मजबूत बनाने का यही एकमात्र तरीका है। जनरल ने कहा, "सशस्त्र बलों को लोगों का पूर्ण समर्थन हासिल है और यह देश की सम्प्रभुता की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम है।" उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद राष्ट्रपति के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले दोबारा न खोलने के लिए अदालत की अवमानना के मामले में न्यायालय ने प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को 26 अप्रैल को सजा सुनाई थी।
1 टिप्पणी:
buy tramadol 100mg tramadol liver - tramadol online delivered florida
एक टिप्पणी भेजें