सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को कहा कि राज्यसभा के लिए नामित होने पर वह गर्व महसूस करते हैं लेकिन वह जीवन में कभी राजनीति नहीं कर पाएंगे क्योंकि वह दिल से एक खिलाड़ी हैं। उल्लेखनीय है कि सरकार ने सचिन, उद्यमी अनू आगा और फिल्म अभिनेत्री रेखा को संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा के लिए नामित किया है। सचिन ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, "राष्ट्रपति द्वारा नामित किया जाना गर्व की बात है। मैं इसे लेकर खासा उत्साहित हूं।"
सचिन ने कहा कि क्रिकेट के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए उन्हें राज्यसभा के लिए नामित किया गया है और इसी कारण वह देश में खेलों की दशा और दिशा सुधारने के लिए काम करने को लेकर कृतसंकल्प हैं। बकौल सचिन, "मैं खेल के क्षेत्र में अपना योगदान देना चाहता हूं क्योंकि यह मेरी विशेषज्ञता है। इस मामले में मैं आपकी मदद चाहूंगा। मैं मानता हूं कि राष्ट्रपति ने 22 साल के मेरे करियर को ध्यान में रखकर मुझे नामित किया है।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें