बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया शहर के मीना बाजार स्थित घड़ियों के एक ब्रांडेड शो रूम में मंगलवार को छापामार कर पुलिस ने लाखों रुपए मूल्य की नकली घड़िया बरामद की।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार टाईटन कंपनी के वरीय प्रबंधक से मिली सूचना के आधार पर उक्त प्रतिष्ठान में मंगलवार को शाम छापा मारा गया। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान शो रूम से भारी मात्र में नकली घड़िया बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विशेष ब्रांड का शो रूम होने के बावजूद उक्त प्रतिष्ठान में उस ब्रांड की नकली घड़िया बेची जा रही थी जिसकी शिकायत कंपनी के प्रतिनिधि ने कुछ समय पूर्व की थी। नायक ने बताया कि इस सिलसिले मे प्रतिष्ठान के संचालक अनुप कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें