राजनीति में वंशवाद नयी चीज नहीं :राबडी देवी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 मई 2012

राजनीति में वंशवाद नयी चीज नहीं :राबडी देवी


 
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी ने वुधबार को कहा कि देश की राजनीति में वंशवाद कोई नयी चीज नहीं है और उनके बेटे-बेटी भी राजनीति में आयेंगे. विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी राबडी देवी ने अपना प्रमाणपत्र लेने के बाद  कहा, ‘‘देश की राजनीति में वंशवाद कोई नयी बात नहीं हैं. देश में कहां वंशवाद नहीं है. शरद परिवार और करुणानिधि के बेटे-बेटी राजनीति में है. बिहार में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह और सांसद जगदीश शर्मा के पुत्र राजनीति में है. यदि मेरे परिवार के लोग राजनीति में आते हैं तो इसमें कौन सी नयी बात है. मेरे बेटे-बेटी भी राजनीति में आयेंगे.’’ उन्होंने कहा कि उचित समय आने पर लालू राबडी परिवार की नयी पीढी राजनीति में आयेगी.

विधानपरिषद के लिए निर्वाचित हो चुकी राबडी ने कहा, ‘‘अब मेरा पूरा समय बिहार की जनता को समर्पित होगा. मैं यहीं रहूंगी और जनता के बीच जाऊंगी. नीतीश सरकार की पोल खुल चुकी है.’’ योगगुरु बाबा रामदेव द्वारा सांसदों पर की गयी टिप्पणी पर राबडी ने कहा, ‘‘रामदेव ने किसी एक पर नहीं बल्कि सामान्य रूप से राजनीति की गिरावट पर टिप्पणी की है. उन्होंने ठीक ही कहा है.’’ 

कोई टिप्पणी नहीं: