बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी ने वुधबार को कहा कि देश की राजनीति में वंशवाद कोई नयी चीज नहीं है और उनके बेटे-बेटी भी राजनीति में आयेंगे. विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी राबडी देवी ने अपना प्रमाणपत्र लेने के बाद कहा, ‘‘देश की राजनीति में वंशवाद कोई नयी बात नहीं हैं. देश में कहां वंशवाद नहीं है. शरद परिवार और करुणानिधि के बेटे-बेटी राजनीति में है. बिहार में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह और सांसद जगदीश शर्मा के पुत्र राजनीति में है. यदि मेरे परिवार के लोग राजनीति में आते हैं तो इसमें कौन सी नयी बात है. मेरे बेटे-बेटी भी राजनीति में आयेंगे.’’ उन्होंने कहा कि उचित समय आने पर लालू राबडी परिवार की नयी पीढी राजनीति में आयेगी.
विधानपरिषद के लिए निर्वाचित हो चुकी राबडी ने कहा, ‘‘अब मेरा पूरा समय बिहार की जनता को समर्पित होगा. मैं यहीं रहूंगी और जनता के बीच जाऊंगी. नीतीश सरकार की पोल खुल चुकी है.’’ योगगुरु बाबा रामदेव द्वारा सांसदों पर की गयी टिप्पणी पर राबडी ने कहा, ‘‘रामदेव ने किसी एक पर नहीं बल्कि सामान्य रूप से राजनीति की गिरावट पर टिप्पणी की है. उन्होंने ठीक ही कहा है.’’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें