अमिताभ बच्चन, अभिनय सम्राट दिलीप कुमार, उनकी पत्नी सायरा बानो, वरिष्ठ कलाकारों तनूजा और विनोद खन्ना तथा अन्य को मुम्बई में दादा साहेब फाल्के अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. बृस्पतिवार की रात यहां हुए एक समारोह में बच्चन को फाल्के रत्न पुरस्कार मिला, जबकि सायरा बानो और दिलीप कुमार को सरस्वतीबाई फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया. वरिष्ठ कलाकारों तनूजा और विनोद खन्ना को महिला एवं पुरुष श्रेणी में ‘लेजेंडरी एक्टर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
वहीदा रहमान को फाल्के आइकन सिने आर्टिस्ट अवॉर्ड से नवाजा गया. राम गोपाल गुप्ता को ‘फाल्के सीनियर मोस्ट प्रोड्यूसर’ और गुरुदास मान को ‘फाल्के वर्सेटाइल सिंगर’ पुरस्कार मिला, जबकि नीला देवी (शम्मी कपूर की पत्नी) को ‘फाल्के गोल्डन इरा’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. युवा कलाकारों में विद्या बालन को ‘फाल्के मेमोरेबल परफाम्रेस’ (द डर्टी पिक्चर), अजय देवगन को ‘आउटस्टैंडिंग फरफाम्रेस’ (सिंघम) के लिए अवॉर्ड मिला. परिणिति चोपड़ा और पाकिस्तानी गायक से अभिनेता बने अली जाफर को क्र मश: महिला एवं पुरुष वर्ग में ‘फाल्के न्यू टैलेंट’ के लिए पुरस्कार मिला.
फरहान अख्तर को सर्वश्रेष्ठ व्यावसायिक फिल्म (जिंदगी ना मिलेगी दोबारा), प्रकाश राज को ‘फाल्के वर्सेटाइल सिने स्टार’ के लिए पुरस्कार से नवाजा गया. एकता कपूर को ‘फाल्के आइकन प्रोड्यूसर’ (फिल्म एवं टेलीविजन क्षेत्र) के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पुरस्कारों के अतिरिक्त बिग बी ने दादा साहेब फाल्के की मोम से बनी प्रतिमा का अनावरण किया जिन्होंने भारत की सबसे पहली फीचर फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ का 1913 में निर्माण और निर्देशन किया था. दादा साहेब फाल्के अकाडमी पुरस्कार भारतीय सिनेमा के जनक दादा साहेब फाल्के के नाम पर दिए जाते हैं. यह पुरस्कार भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भिन्न है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें