नेपाल सरकार के नये मंत्रिमंडल के सदस्यों ने 5 मई को नेपाली राष्ट्रपति भवन में पद ग्रहण की शपथ ली। नेपाली प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टाराई ने पद ग्रहण की रस्म की अध्यक्षता की। 12 नये सदस्यों ने नेपाल के माओवादियों की संयुक्त कम्युनिस्ट पार्टी यानि यूसीपीएनएम, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक मधेसी फ्रंट यानि यूएमडी एफ व नेपाल कांग्रेस पार्टी आदि नेपाल की प्रमुख पार्टियों से हैं।
नेपाल की सत्तारूढ़ पार्टी यूसीपीएनएम व मुख्य विपक्षी पार्टी के बीच हुए समझौते के अनुसार बाबूराम भट्टाराई के नेतृत्व में नेपाल के पूर्व मंत्रिमंडल के सदस्यों ने 3 मई को सामूहिक इस्तीफा दिया। इससे नेपाल के प्रमुख पार्टियों द्वारा एक नयी मिली-जुली सरकार का निर्माण किया गया जिससे कि संवैधानिक प्रक्रिया को आगे बढाया जा सके।नेपाली संविधान सभा की समाप्ति यानि 27 मई के पहले नये संविधान को घोषित किए जाने के लिए नेपाली प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टाराई को उसके मंत्रिमंडल को खत्म कर 2 दिनों के बाद प्रमुख विपक्षी पार्टियों सहित नयी सहमति वाली सरकार बनानी होगी। इसके बाद बाबूराम भट्टाराई अपने पद का इस्तीफा देंगे। नेपाल कांग्रेस पार्टी नयी मिली-जुली सरकार बनाएगी और एक साल के बाद चुनाव आयोजित करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें