बाबा रामदेव ने एक बार फिर सांसदों पर हमला किया है। बाबा ने कहा है कि संसद के भीतर कुछ लोग अच्छे हैं लेकिन संसद के भीतर हत्यारे, लुटेरे और जाहिल बैठे हैं। बाबा ने ये भी कहा कि सत्ता की कुर्सी बैठे लोग शैतान और हैवान हैं। सांसदों को उन्होंने पैसे का यार और गुलाम तक कहा। रामदेव ने कहा कि संसद में बैठे लोग सत्ता के पात्र नहीं है।
बाबा रामदेव ने कहा कि देश की संसद को बचाना होगा। उन्होंने कहा कि 543 रोगी हिंदुस्तान चला रहे हैं। हमने उन्हें कुर्सी पर बैठा दिया है लेकिन उन्हें कुर्सी पर बैठने का अधिकार नहीं है। वो देश चल रहे हैं क्योंकि हमने ऐसा ही सिस्टम बनाया है। बेईमान, भ्रष्ट लोगों से संसद को बचाना है।
इससे पहले टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल भी सांसदों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं। 25 फरवरी को यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक चुनावी सभा में बोलते वक्त केजरीवाल ने कहा था कि संसद में लुटेरे बैठे हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि संसद में हत्यारे और बलात्कारी बैठे हैं और उनसे उन्हें कोई उम्मीद नहीं है। केजरीवाल के मुताबिक संसद का चरित्र बदलने की जरूरत है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें