देशभर में रोमिंग फ्री हो सकती है। सरकार गुरुवार को नई नेशनल टेलिकॉम पॉलिसी पर कैबिनेट की बैठक में विचार करेगी। इस पॉलिसी में रोमिंग फ्री और मोबाइल नंबर पोर्टेबिलटी जैसे प्रस्ताव हैं। यही नहीं टेलिकॉम विभाग इस पॉलिसी के जरिए यूनिफाइड लाइसेंसिंग की मंजूरी भी सरकार से लेगा। टेलिकॉम पॉलिसी में स्पेक्ट्रम ट्रेडिंग, शेयरिंग का प्रस्ताव भी है।
माना जा रहा है कि नई टेलीकॉम पॉलिसी में लाइसेंसों के लिए कई कैटेगरी होंगी जिसके तहत स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल कोई भी सर्विस के लिए किया जा सकेगा। इस पॉलिसी में उपकरण बनाने वाली घरेलू कंपनियों को रियायत का प्रस्ताव है। साथ ही नई टेलिकॉम पॉलिसी के जरिए सर्विस और टैरिफ में पारदर्शिता और जवाबदेही तय हो सकेगी। सरकार की नई टेलिकॉम पॉलिसी के जरिए साल तक सस्ती ब्रॉडबैंड सर्विस देने की योजना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें