होगा बिहार के हरेक जिला में बम निरोधी दस्ता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 मई 2012

होगा बिहार के हरेक जिला में बम निरोधी दस्ता


बिहार का सभी जिला 

बिहार के सभी जिलों में अब बम निरोधक दस्ता होगा जिसमें विशेष प्रशिक्षण प्राप्त जवान शामिल होंगे। ये दस्ता जिला के पुलिस अधीक्षक के अधीन होगा। राज्य पुलिस मुख्यालय के अनुसार राज्य के सभी जिलों में बम निरोधक दस्ते का गठन किया जायेगा जिससे जिलों में होने वाली बम विस्फोट की घटनाओं की जांच और बम के मिलने पर उसे निष्क्रिय करने के लिए राज्य पुलिस मुख्यालय पर निर्भरता कम होगी। इन दस्तों में जिला पुलिस बल से चयनित पुलिस बलों को रखा जायेगा जिन्हें विशेष प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जायेगा। 

राज्य के पुलिस महानिदेशक अभयानंद ने गुरूवार को बताया कि राज्य के 33 नक्सल प्रभावित जिलों में अक्सर पुलिस के जवानों को बम विस्फोट और बम मिलने की घटनाओं से रूबरू होना पड़ता है, ऐसे में उनके सामने प्रशिक्षित बम निरोधक दस्तों की समस्या उत्पन्न हो जाती थी। उन्होंने कहा कि दस्ते के लिए चयनित पुलिस बल के कर्मियों को बम निरोधक कार्य के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा। वे कहते हैं कि बम निरोधक दस्ते को आधुनिक बनाने के लिए उसे आधुनिक तकनीकों के बमों की जानकारी दी जायेगी । उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालयों में दस्ते के उपलब्ध रहने के बाद कहीं भी बम मिलने की सूचना के बाद तत्काल दस्ता उस क्षेत्र में पहुंच सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: