रवि किशन ने भोजपुरी सिनेमा से किया किनारा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 6 मई 2012

रवि किशन ने भोजपुरी सिनेमा से किया किनारा

भोजपुरी फिल्मों से कैरियर की ऊंचाईयां छूने वाले सुपर स्टार रवि किशन अब भोजपुरिया परदे पर नजर नहीं आएंगे। करीब 165 फिल्में कर चुके अभिनेता के इस निर्णय से भोजपुरिया दर्शकों को करारा झटका लग सकता है। भोजपुरी सिनेमा से जुड़े लोगों का कहना है कि कम फिल्में मिलने की वजह से वे भोजपुरी सिनेमा छोड़ रहे हैं।

रवि किशन ने बुधवार को मुंबई में भोजपुरी सिनेमा छोड़ने का ऐलान कर दिया है। हिंदी फिल्मों में काम मिलने के बाद वे धीरे-धीरे भोजपुरी से विमुख होने लगे हैं। भोजपुरी में पहली फिल्म ‘सईयां हमार’ से कैरियर शुरू करने वाले रवि किशन ने एक के बाद एक दर्जनों सुपर हिट फिल्में दी हैं। भोजपुरी में करीब 165 और हिंदी में 50 फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता की भोजपुरी भाषियों में अलग पहचान है। जौनपुर के मूल निवासी रवि किशन भोजपुरी के हर नामचीन निर्माता-निर्देशक के साथ काम कर चुके हैं।

भोजपुरी में दिनेश लाल निरहुआ और मनोज तिवारी के साथ 'गंगा जमना सरस्वती' की शूटिंग कर रहे रवि किशन ने मोबाइल पर बताया कि भोजपुरी फिल्मों को राष्ट्रीय पुरस्कार न मिल पाने का उनको बेहद दुख है। उन्होंने कहा कि भोजपुरी को छोड़ने का मतलब मां को छोड़ना है। लेकिन भोजपुरी को कमाई का जरिया बना चुके लोगों को अच्छा संदेश देने के लिए यह फैसला कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: