वैज्ञानिकों ने खोजा टमाटर का जेनेटिक  कोड. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 31 मई 2012

वैज्ञानिकों ने खोजा टमाटर का जेनेटिक  कोड.


भारत के वैज्ञानिकों समेत एक अंतरराष्ट्रीय दल ने देसी टमाटर के जेनेटिक कोड का पता चलने का दावा किया है जिससे टमाटर का स्वाद, इसके पोषक तत्व, रंग और उसके ताजा रहने की अवधि में बदलाव हो सकता है।  

टमाटर प्रजाति की पूरी जीनोम सीरीज हींज 1706 कहलाती है। इस बारे में पत्रिका नेचर में सामग्री प्रकाशित की गई है। जीनोम सीरीज बनाने का मतलब किसी जीव के डीएनए की डिकोडिंग करना है, जो ब्लूप्रिंट की तरह वैज्ञानिकों की मदद करता है और उसमें सुधार का अवसर देता है।

नौ साल की कड़ी मेहनत के बाद अनुसंधान में अंतत: सफलता प्राप्त करने वाले दल ने कहा कि टमाटर में अनुमानित 35 हजार जीन्स की विस्तत क्षलक जीनोम सीरीज में मिलती है। टोमेटो जीनोम कंसोर्टियम (टीजीसी) में शामिल 300 वैज्ञानिकों में से कार्नेल यूनिवर्सिटी के जेम्स जियोवन्नोनी ने कहा कि जीनोम के बारे में इस तरह की जानकारी मिलने से टमाटर उत्पादक किसानों को उसके पोषक तत्वों, रोग प्रतिरोधकों, स्वाद तथा रंग में सुधार में मदद मिल सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: