झारखंड के सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले में मंगलवार रात अपराधियों ने चलती रेलगाड़ी में छत्तीसगढ़ के एक व्यवसाई की गोली मार कर हत्या कर दी।
रेल पुलिस अधीक्षक ने आज बताया कि झारखंड के गोमो से बंगाल होते हुए चक्रधरपुर आने वाली एक ट्रेन में बैठे व्यवसाई रामअवतार अग्रवाल (37) को अपराधियों ने रात लगभग साढ़े आठ बजे दक्षिण पूर्व रेलवे के बिरामडीह और उरमा स्टेशन के बीच अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। शव को देर रात झारखंड के चांडिल स्टेशन पर उतारा गया। जिस बोगी में घटना हुई थी उसे अलग करके जांच के लिए रख लिया गया है। व्यवसाईं छत्तीसगढ़ के जांजगीर, चांपा जिले के शक्ति इलाके का रहने वाला था।
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी ट्रेन की जंजीर खींच कर फरार हो गए। रेल पुलिस अधीक्षक के अनुसार नक्सल प्रभावित इलाका होने के बावजूद इस घटना के पीछे नक्सलियों का हाथ नहीं है बल्कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि रंजिश के चलते हत्या की गई है। मृतक की जेब में पैसे तथा अन्य सामान भी सुरक्षित थे। वह पुरूलिया जिले के बलरामपुर में लाह व्यवसाय के सिलसिले में आता जाता रहता था वह वहीं से ट्रेन में बैठा था। इस मामले की विस्तृत छानबीन की जा रही है। घटना की वजह से रेलगाड़ी को लगभग दो घंटे तक बिरामडीह स्टेशन पर रोक कर रखा गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें