रुपये में रिकॉर्ड कमजोरी और खराब वैश्विक संकेतों की वजह से बाजारों का हौसला टूटा। सेंसेक्स 298 अंक गिरकर 16030 और निफ्टी 84 अंक गिरकर 4858 पर बंद हुए।
पूंजी प्रवाह में बढ़ोतरी और यूरो क्षेत्र के संकट के बीच भारतीय शेयर बाजार आज चार महीने में पहली बार 16,000 के स्तर के नीचे चला गया था। साथ ही रुपया भी 54.46 के अब तक के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया।
रुपए की विनिमय दर में गिरावट के मद्देनजर आर्थिक वृद्धि में नरमी को लेकर चिंता से विदेशी फंडों द्वारा भारी बिकवाली के कारण बंबई स्टाक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स आज दोपहर के कारोबारी सत्र में 16,000 के न्यूनतम स्तर के नीचे चला गया। 12 मार्च के बाद यह पहला मौका है जब सेंसेक्स 16,000 के नीचे गया है। डालर के मुकाबले रुपए के न्यूनतम स्तर 54.46 पर पहुंचने के कारण बिकवाली का दबाव बना।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें