एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल के 7वें दिन भी कोई सहमति नहीं बन पायी है. इसके कारण सोमवार को भी 14 उड़ानें रद्द कर दी गयी. एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल का सोमवार को सातवां दिन है. हड़ताल की वजह से राष्ट्रीय एयरलाइन को कम से कम 14 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द करनी पड़ीं जिससे सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पायलट अपनी हड़ताल समाप्त करने और काम पर लौटने के लिए तैयार नहीं हैं. इसके चलते हमें दिल्ली और मुंबई से रवाना होने वाली 14 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द करनी पड़ीं.’’ पायलट मंगलवार से हड़ताल पर हैं और तब तक काम पर नहीं आना चाहते जब तक उनकी मांगें स्वीकार नहीं कर ली जातीं. उन्होंने नागर विमानन मंत्री अजित सिंह का हड़ताल समाप्त कर बातचीत के लिए आने का आह्वान भी खारिज कर दिया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें