सुशासन राज : मांगने गए मजदूरी मिली मौत. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 24 मई 2012

सुशासन राज : मांगने गए मजदूरी मिली मौत.


बिहार के नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक ट्रैक्टर चालक को ईंट भट्ठा मालिक से बकाया पैसा राशि मांगना महंगा पड़ गया। ईंट भट्ठा मालिक ने अन्य लोगों के साथ मिलकर चालक की कथिततौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। नवादा के पुलिस अधीक्षक एस. क़े दास ने बताया कि थाली गांव में बालगोविंद यादव ईंट भट्ठा का व्यवसाय करता है। इसी भट्ठे पर कृष्णा यादव अपना ट्रैक्टर चलाता था। कृष्णा सुबह अपने काम का पैसा मांगने मालिक के पास आया था। इसी क्रम में हिसाब में गड़बड़ी के मुद्दे पर दोनों में विवाद हो गया और बात मारपीट तक पहुंच गई। 

आरोप है कि भट्ठा मालिक ने अन्य सात लोगों के साथ मिलकर कृष्णा की लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से जमकर पिटायी कर दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: