भारत के तमाम हवाई अड्डों पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है. खूफिया एजेंसी के मुताबिक आतंकी इस बार शरीर के अंदर विस्फोटक लेकर ब्लास्ट कर सकते हैं. भारत के दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद समेत बैंगलोर और चेन्नई ते हवाई अड्डों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है. भारत के किसी भी एयर पोर्ट पर अभी तक होल बॉडी स्कैनर मौजूद नहीं है, जिससे शरीर के अंदर के विस्फोटक को पकड़ा जा सकता हो.
जानकारी मिली है कि मेडिकल सामान में विस्फोटक का इस्तेमाल करके आतंकी इस साजिश को अंजाम दे सकते हैं. सारे हवाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, लेकिन अगर शरीर के अंदर विस्फोटक का इस्तेमाल मानव बम के रूप में किया जाता है तो सुरक्षा एजेंसियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि ऐसी स्थिति में आतंकियों को पकड़ पाना मु्श्किल हो सकता है.
शरीर के अंदर विस्फोटक मौजूद होने का एक्स-रे मशीन भी पता नहीं लगा सकती है. इसके अलावा छोटे विमान से भी हमले की आशंका जताई गई है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें