फेसबुक का शेयर शुक्रवार को नैस्डैक में लिस्टिंग के बाद ऑफर प्राइज के आसपास ही बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान 45 डॉलर प्रति शेयर के टॉप लेवल पर पहुंचने के बाद शेयर सिर्फ 0.61 फीसद चढ़कर 38.23 डॉलर पर बंद हुआ। मार्क जुकरबर्ग और फेसबुक में उनके सहयोगियों के लिए शुक्रवार का दिन उम्मीदों से भरा था। सबकी आंखें नैस्डैक पर टिकी थीं, जहां 'एफबी' संकेतक के साथ कारोबार शुरू होना था।
शेयर कारोबार शुरू होने के कुछ देर तक फेसबुक का शेयर अपने पेशकश मूल्य 38 डॉलर पर बरकरार रहा। करीब आधे घंटे बाद शेयर करीब 11 पर्सेंट चढ़कर 42.05 डॉलर के लेवल पर पहुंच गया। दिन के कारोबार के दौरान फेसबुक का शेयर 45 डॉलर के टॉप लेवल और 38 डॉलर के ओवर लेवल पर रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें