ग्रैमी और ऑस्कर विजेता ए आर रहमान को अमेरिका में मियामी विश्वविद्यालय के 173वें वाषिर्क समारोह के दौरान संगीत में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया. यह समारोह ओहियो प्रांत के ऑक्सफोर्ड में येगर स्टेडियम में आयोजित किया गया था. रहमान को चौथी बार डॉक्टरेट की उपाधि मिली है. इससे पहले रहमान को यह सम्मान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अन्ना विश्वविद्यालय और ब्रिटेन के मिडिलसेक्स विश्वविद्यालय से यह सम्मान मिल चुका है.
रहमान ने अपने संबोधन में कहा कि मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिनकी मेरी जिंदगी में अहम भूमिका रही है- मेरे पिता और मेरी मां ने मुझे अच्छे मूल्य दिए. फिल्मकार मणिरत्नम का भी मैं शुक्रिया अदा करूंगा जिन्होंने अपनी फिल्म ‘रोजा’ में मुझे ब्रेक देकर विश्व सिनेमा के लिए द्वार खोले. रहमान ने कई हिट फिल्मों जैसे ‘बॉम्बे’, ‘दिल से’, ‘ताल’, ‘लगान’, ‘जोधा अकबर’, ‘दिल्ली 6’ और ‘रॉकस्टार’ में संगीत दिया है. हाल ही में रहमान रोलिंग स्टोन लीजेंड माइक जैगर, जोस स्टोन, डैमियन मार्ले और डेव स्टीवर्ट के साथ उनके अंतरराष्ट्रीय बैंड सुपरहेवी के लिए काम कर चुके हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें