पाक को हराकर भारत की उम्मीद बरकरार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 31 मई 2012

पाक को हराकर भारत की उम्मीद बरकरार


एस वी सुनील के 69वें मिनट में किये गये गोल की मदद से भारत ने अजलन शाह कप हाकी टूर्नामेंट में आज यहां बेहद रोमांचक मैच में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से हराया। सुनील ने डाइव लगाकर गेंद को गोल में डालकर भारत को जीत दिलायी। इससे भारत पदक की दौड़ में बना हुआ है। सरदार सिंह ने दायें छोर से सुनील को पास दिया जिन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाया। भारत फाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो गया था। उसकी तरफ से पहला गोल 30वें मिनट में संदीप सिंह ने पेनल्टी कार्नर पर किया। पाकिस्तान ने 59वें मिनट में सोहेल अब्बास के पेनल्टी कार्नर पर किये गये गोल से बराबरी की। यह दोनों टीमों का अंतिम लीग मैच था। इस जीत से भारत कांस्य पदक की दौड़ में बना हुआ है। 

भारत के छह मैच में नौ अंक हैं और प्लेऑफ में उसका प्रतिद्वंद्वी कौन होगा इसके लिये उसने अन्य परिणाम का इंतजार करना होगा। पाकिस्तान ने मैच के शुरू में गोल करने का मौका बनाया था। उसके खिलाड़ी 13वें मिनट में गेंद को भारतीय गोल के पास ले गये थे। तब शफकत रसूल को क्रास मिला था लेकिन वह गोलकीपर भरत छेत्री को छकाने में नाकाम रहे। पाकिस्तान को इसके अगले मिनट में दो पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन भारतीय रक्षापंक्ति ने उसे सफलता नहीं 

कोई टिप्पणी नहीं: