बैंक में जमा डॉलर पर ज्यादा ब्याज मिलेगा. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 5 मई 2012

बैंक में जमा डॉलर पर ज्यादा ब्याज मिलेगा.


देश में डॉलर का भंडार बढ़ाने और रुपये को मजबूती देने के लिए रिजर्व बैंक ने बड़ी पहल की है. रिजर्व बैंक ने एफसीएनआर यानी डॉलर जमा खाते पर अब दो से तीन फीसदी ज्यादा ब्याज देने का ऐलान किया है. नई ब्याज दरें शनिवार से लागू मानी जाएंगी. 


इस ऐलान के बाद डॉलर जमा खाते पर एक से तीन साल की अवधि के लिए अब लिबोर से दो फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा. तीन से पांच साल की अवधि के लिए लिबोर से तीन फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा.

रिजर्व बैंक ऐसी जमाओं पर अब तक लिबोर से सवा फीसदी ज्यादा ब्याज देता था. लंदन के बड़े बैंकों की ब्याज दरों का औसत लिबोर कहलाता है, जिसे पैमाना बनाकर दुनिया के दूसरे देश कर्ज लेते या देते हैं. तीन मई को रुपये में आई गिरावट ने चार महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. डॉलर का खरीद भाव 53 रुपये से ज्यादा हो गया था, जिससे शेयर बाजार भी 320 अंक गिरकर 17 हजार से नीचे आ गया था.

कोई टिप्पणी नहीं: