देश में डॉलर का भंडार बढ़ाने और रुपये को मजबूती देने के लिए रिजर्व बैंक ने बड़ी पहल की है. रिजर्व बैंक ने एफसीएनआर यानी डॉलर जमा खाते पर अब दो से तीन फीसदी ज्यादा ब्याज देने का ऐलान किया है. नई ब्याज दरें शनिवार से लागू मानी जाएंगी.
इस ऐलान के बाद डॉलर जमा खाते पर एक से तीन साल की अवधि के लिए अब लिबोर से दो फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा. तीन से पांच साल की अवधि के लिए लिबोर से तीन फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा.
रिजर्व बैंक ऐसी जमाओं पर अब तक लिबोर से सवा फीसदी ज्यादा ब्याज देता था. लंदन के बड़े बैंकों की ब्याज दरों का औसत लिबोर कहलाता है, जिसे पैमाना बनाकर दुनिया के दूसरे देश कर्ज लेते या देते हैं. तीन मई को रुपये में आई गिरावट ने चार महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. डॉलर का खरीद भाव 53 रुपये से ज्यादा हो गया था, जिससे शेयर बाजार भी 320 अंक गिरकर 17 हजार से नीचे आ गया था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें