नीतीश कुमार ने दरभंगा जिले के केवटी थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति को कर्नाटक पुलिस द्वारा गिरफ्तारी का विरोध किया है। नीतीश ने कहा है कि कर्नाटक पुलिस की यह कार्रवाई कानून का उल्लंघन है। पटना में मंगलवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में राज्य के पुलिस महानिदेशक ने भी कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक से बातचीत कर अपना विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें पता चला है कि कर्नाटक पुलिस राज्य में आई और बिहार पुलिस को सूचित किए बिना दरभंगा से एक व्यक्ति को ले गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले को वह राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी केंद्र (एनसीटीसी) की बैठक में भी उठा चुके हैं और गृह मंत्री को पत्र भी लिख चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह आपत्तिजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है। दरभंगा के केवटी थाना क्षेत्र से संदिग्ध आतंकवादी और वर्ष 2010 में बैंगलुरू के चिन्नास्वमी स्टेडियम के पास हुए विस्फोट की घटना में आरोपी काफिल अहमद को कर्नाटक पुलिस यहां आकर अपने साथ ले गई। कर्नाटक पुलिस की ओर से राज्य के पुलिस महानिदेशक और दरभंगा के पुलिस अधीक्षक को इसकी सूचना तक नहीं दी गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें