उत्तर पूर्व भारत के कई इलाकों में शुक्रवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र असम के तेजपुर में था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 बताई जा रही है। भूकंप से नुकसान किसी बड़े नुकसान की या मौत की खबरें नहीं हैं, लेकिन दो लोगों के घायल होने की खबर मिली है।
गुवाहाटी, शिलौंग , कोलकाता जैसे शहरों में भूकंप के झटकों से घबराहट फैल गई। लोग घरों से बाहर निकल आए। 10 से 15 सेकंड तक ये झटके महसूस किए गए।
गुवाहाटी से करीब 200 किलोमीटर दूर राहान नाम के शहर में एक घर गिरने की खबर मिली है। उस घटना में दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। गुवाहाटी के दो मॉल में दरारें आ गईं। लोग घबराहट से बाहर निकल आए। कई और घरों में दरार आने की खबर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें